Ravish Kumar: केदारनाथ धाम से 228 किलो सोना ग़ायब-शंकराचार्य
228 किलो सोना ग़ायब होने के आरोप के बाद क्या केंद्र सरकार जांच कराएगी? एक साल से सोना ग़ायब होने के आरोप लग रहे हैं। राज्य सरकार ने अपने स्तर पर जांच की है लेकिन शंकराचार्य ने नए सिरे से आरोप लगाकर इस मामले को नया मोड़ दे दिया है।दिल्ली में केदारनाथ धाम का प्रतीकात्म रुप बन रहा है लेकिन जब इसका शिलान्यास हुआ तो इसके प्रचार और खबरों में धाम का ही इस्तेमाल होता रहा। इससे संदेश गया कि केदारनाथ धाम का विकल्प बन रहा है। इस पर भी शंकराचार्य ने आपत्ति जताई है। देखिए वीडियो।
