ममता ने वो कर दिया, जो कोई नहीं कर सका, ED से छीन लाईं दस्तावेज़

ममता ने वो कर दिया, जो कोई नहीं कर सका, ED से छीन लाईं दस्तावेज़

कोलकाता में आज ममता बनर्जी ED से भिड़ गईं। सीधे उस जगह चली गईं जहां सर्च ऑपरेशन चल रहा था। बाहर आकर ममता ने आरोप लगाया कि छापे के नाम पर उनकी पार्टी से जुड़े दस्तावेज़, सर्वे रिपोर्ट हथियाने की कोशिश की गई है। उनके उम्मीदवारों के डिटेल निकालने की कोशिश की गई है। वो ऐसा नहीं होने देंगी। किसी को उम्मीद नहीं थी कि ममता ऐसा करेंगी। ईडी ने इंकार किया है कि पार्टी को टारगेट नहीं किया लेकिन ममता का कहना है जिनके यहां छापा मारा गया वो उनकी पार्टी के प्रभारी हैं। बिहार में ED शांत थी, लेकिन बंगाल चुनाव के करीब आते ही ED ने वहां बैटिंग शुरू कर दी है। उम्मीद है आप यह वीडियो पूरा देखेंगे।